*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त की अध्यक्षता में सीएम अनाउंसमेंट को लेकर आयोजित की गई समीक्षा बैठक

– उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को लंबित कार्यों में तेजी लाकर कार्यों को पूरा करने के दिये निर्देश

– उपायुक्त ने पूरे हो चुके कार्य की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 18 नवंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में पंचकूला के विकास के लिए की गई सीएम अनाउंसमेंट की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और संबंधित विभागों को सीएम अनाउंसमेंट के तहत किये जा रहे कार्यों में तेजी लाते हुये उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला ने उपायुक्त के समक्ष एक-एक करके संबंधित विभागों की प्रगति रिपोर्ट की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 162 विकास कार्यों की घोषणा की थी, जिनमें से 111 विकास कार्यों पर काम पूरा हो चुका है और शेष विकास कार्य प्रगति पर हैं।


उपायुक्त ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम पंचकूला, नगर परिषद कालका, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग व खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर, बरवाला, रायपुररानी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को काम में तेजी लाने और तय समय सीमा में काम को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन विभागों के कार्य पूरे हो चुके हैं वे अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करें।


श्री महावीर कौशिक ने शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम व खेल विभाग को निर्देश दिये कि वे अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सोमवार को उनके समक्ष प्रस्तुत करें।


इस अवसर पर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड  के कार्यकारी अभियंता एके गर्ग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, आईटीआई सेक्टर 14 के प्लेसमेंट अधिकारी यशपाल ढांडा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. भावना, नगर निगम पंचकूला के कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर, मार्टिना महाजन, बरवाला विशाल पराशर, एएफएसओ माम राज, जेई मिनाक्षी तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com/