*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

*माता मनसा देवी लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र-उपायुक्त*

*मंदिर परिसर में नहीं होना चाहिए किसी प्रकार का अतिक्रमण- सतपाल शर्मा*

For Detailed

पंचकूला, 10 सितंबर:  माता मनसा देवी मंदिर परिसर के समीप हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने को लेकर आज उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई।

 बैठक मे जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और जिलाध्यक्ष श्री अजय मित्तल भी मौजूद रहे। 

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता मंे आयोजित श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की बैठक में मंदिर परिसर की सुंदरता और भव्यता बनाये रखने के लिए मंदिर परिसर को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाही अमल में लाई जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि इस दौरान किसी को भी असुविधा का सामना ना करना पडे। 

बैठक में उपायुक्त ने आगामी 22 सितंबर से आरंभ हो रहे अश्विन नवरात्रे मेले की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। उन्होंने निर्देश दिए कि मंदिर में नवरात्रों से पूर्व सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए जाएं ताकि श्रद्धालु एक व्यवस्थित तरीके से माता के दर्शन कर सके। उन्होंने मंदिर परिसर में विशेष अभियान चलाकर संपूर्ण सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए ताकि श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ और पवित्र वातावरण का अनुभव हो। 

बैठक मे अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त श्री गौरव चैहान, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर श्री अविनाश सिंगला, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता श्री एनके पायल, तसीलदार श्री सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार श्री हरदेव सिंह, मंडलाध्यक्ष श्री प्रमोद वत्स, श्री युवराज कौशिक, श्री गौतम राणा सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com