MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-संबंधित विभागों को मेले से पूर्व सभी आवश्यक प्रबंध पूरे करने के दिये निर्देश

– दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और गर्भवती महिलाओं को वीआईपी गेट से मंदिर में करवाया जाए प्रवेश

For Detailed News

पंचकूला, 10 मार्च- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के सफल आयोजन के लिए आज माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित विभागों को सभी आवश्यक प्रबंध पूरे करने के निर्देश दिये।


उन्होंने कहा कि इस वर्ष चैत्र नवरात्र मेला में  भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है और इसके मद््देनजर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूर्व पूरे कर लिए जाएं।


बैठक में नगराधीश श्री गौरव चैहान, श्री माता मनसा देवी पूजा पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल और सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति भी उपस्थित थे।


श्री महावीर कौशिक ने पुलिस विभाग को मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और यातायात को सूचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर नाकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से पंक्ति में माता के दर्शन करवाए जाएं और दण्डवत श्रद्धालुओं के लिए अलग पंक्ति की व्यवस्था की जाए। इयके अलावा दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए उन्हें वीआईपी गेट से मंदिर में प्रवेश करवाया जाए।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को मेले के दौरान श्री माता मनसा देवी मंदिर, काली माता मंदिर और श्री चण्डी माता मंदिर में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला स्थल पर प्रयाप्त संख्या में डाॅक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ नियुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशाद और लंगर की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए डाॅक्टर्स और खाद्य निरीक्षक की टीम द्वारा सेंपल लिए जाएं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 घंटे सभी सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 6, राजकीय अस्पातल सेक्टर 16 चण्डीगढ़, जीएमसीएच सेक्टर 32 चण्डीगढ, पीजीआई चण्डीगढ और आर्मी कमांड अस्पताल पंचकूला से संपर्क स्थापित किया जाए।


श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं को मंदिर तक लाने के लिए चण्डीगढ-पंचकूला रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जीरकपुर, बस स्टैंड सेक्टर 17 और 43 चण्डीगढ़ से हरियाणा रोडवेज़ और सीटीयू की बसों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि इसी तरह की बस सुविधा की व्यवस्था श्री काली माता मंदिर कालका और चण्डीमाता मंदिर के लिए भी की जाए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को मंदिर परिसर में 24 घंटे स्वच्छ पेयजल और अन्य जन सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा मंदिर परिसर में नियमित फौगिंग के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। मेले में प्लास्टिक कैरीबैग के प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मेले से पूर्व ही एक अभियान चला कर प्लास्टिक कैरीबैग इस्तेमाल करने वाले लोगों और दुकानकारों के चालान किए जाएं। बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी चालान की प्रतिदिनि की रिपोर्ट श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।


बैठक में श्री काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वी राज, एसीपी रमेश गुलिया, एसीपी सतीश कुमार, निरीक्षक वाहिदा हामिद, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के कार्यकारी अभियंता राजपाल, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहुजा, नगर निगम चण्डीगढ के एसडीई हेमंत कुमार और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।