आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

उपायुक्त एवं मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा ने कोविड- 19 के चलते माता मनसा देवी मंदिर में 17 से 25 अक्तूबर अश्विन मेला सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए शिफ्ट अनुसार 18 अधिकारियों को नवरात्र मेला प्रोटोकोल आफिसर नियुक्त किया है।

पंचकूला 16 अक्तूबर- उपायुक्त एवं मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा ने कोविड- 19 के चलते माता मनसा देवी मंदिर में 17 से 25 अक्तूबर अश्विन मेला सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए शिफ्ट अनुसार 18 अधिकारियों को नवरात्र मेला प्रोटोकोल आफिसर नियुक्त किया है।


उपायुक्त के निर्देशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त कम चीफ मेला आफिसर श्रीमती मनीता मलिक को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेले का आॅल ओवर इन्चार्ज लगाया गया है। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा सुरक्षा प्रबंधों के साथ साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने व यातायात नियत्रंण भी देखेंगे। प्रोटोकोल आफिसर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे व दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक नियुक्त रहेंगे।


उपायुक्त ने बताया कि 17 अक्तूबर को पंचायती राज के कनिष्ठ अभियंता रमेश टंडन व राजबीर सिंह, 18 अक्तूबर को एओ रविन्द्र यादव व हेमंत चढढा, 19 अक्तूबर को एसडीओ मार्केटिंग बोर्ड नवीन कुमार व हेमंत शर्मा तथा 20 अक्तूबर को कनिष्ठ अभियंता मार्केटिंग बोर्ड जोगेन्द्र लाल व विजय सिंह को प्रोटोकोल आफिसर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर को कनिष्ठ अभियंता मार्केटिंग बोर्ड राजेश कुमार व राजेश धीमान तथा 22 अक्तूबर को कनिष्ठ अभियंता अतुल कादयान व प्रशांत शर्मा, 23 अक्तूबर को एओ रविन्द्र यादव व हेमंत चढढा, 24 अक्तूबर को हेमंत शर्मा व राजेश कुमार तथा 25 अक्तूबर को रमेश टंडन व कनिठ अभियंता पंचायती राज के राजबीर ंिसह को प्रोटोकोल आफिसर लगाया है।