*उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता*
*उपायुक्त ने सेक्टर आॅफिसरों और पुलिस अधिकारियों को वल्नरेबिलिटी मैपिंग और एएफएम रिपोर्ट तैयार करने के दिए निर्देश*
*चुनाव का कार्य संवेदनशील, गंभीरता से करें कार्य – उपायुक्त*
पंचकूला, 27 मार्च – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में सेक्टर आॅफिसरों के साथ बैठक आयोजित की गई। श्री सारवान ने सेक्टर आॅफिसरों और पुलिस अधिकारियों को वल्नरेबिलिटी मैपिंग और एएफएम से सम्बन्धित जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक भी मौजूद रही।
उपायुक्त ने बताया की 01-कालका विधानसभा क्षेत्र को 20 सेक्टरों और 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र को 16 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में एक-एक अधिकारी को सेक्टर आॅफिसर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला के 424 पोलिंग बूथों को इन 36 सेक्टरों के अनुसार बांटा गया है। सेक्टर अधिकारी को जिस सेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है वह अपने सभी बूथों पर जाकर वल्नरेबिलिटी मैपिंग की रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस रिपोर्ट में अब तक हुई घटनाओं का ब्योरा, बूथ पर अपराधी मतदाताओं की सूची, जेल से बेल पर आए अपराधियों का डाटा, चुनाव के दौरान हुई घटनाओं का ब्यौरा और बूथ अनुसार आपराधिक गतिविधियों समेत अन्य जानकारी देनी होगी। उन्होंने बताया कि इस रिपेार्ट को तैयार करने में सेक्टर आॅफिसर के साथ पुलिस विभाग की तरफ से एसए (सिक्योरिटी असिस्टेंट) और बूथ का जानकार पुलिस अधिकारी/कर्मचारी टीम में शामिल रहेंगे।
श्री सुशील सारवान ने बताया कि सेक्टर आॅफिसर द्वारा वल्नरेबिलिटी मैपिंग के अलावा दूसरी रिपोर्ट एएफएम भी तैयार की जानी है। यह रिपोर्ट बूथ पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप होना चाहिए। जहां पर रैंप की व्यवस्था नहीं है , वहां पर रैंप तैयार करवाया जाए। इसके अलावा पीने के पानी और शौचालय की समुचित व्यवस्था की जाए। चुनाव के दौरान मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव का कार्य बहुत ही संवेदनशील होता है इसलिए संबंधित सभी अधिकारी पूरी मेहनत और लगन के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सेक्टर ऑफिसरों का व्हाटसअप ग्रुप तैयार किया जाए ताकि महत्वपूर्ण जानकारियों को तुरंत सांझा किया जा सके ।
इस मौके पर एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, एसडीएम कालका लक्षित सरीन, नगराधीश मन्नत राणा, इलेक्शन नायब तहसीलदार अजय राठी, इलेक्शन कानूनगो कुलदीप सिंह और सेक्टर ऑफिसर मौजूद रहे।