Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार गठित कमेटी ने  लोकसभा चुनाव 2024 के मद्वेनजर  चंडीगढ रेलवे स्टेशन,  चंडी मंदिर, कालका रेलवे स्टेशन व एरोड्रम पिंजौर का किया दौरा

For Detailed

चुनाव  के दौरान आपतिजनक सामग्री व नकदी की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए रेलवे पुलिस व हरियाणा पुलिस को कडी निगरानी करने के दिए निर्देश

पंचकूला, 15 मार्च उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान के निर्देशानुसार गठित कमेटी ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्वेनजर आज  चंडीगढ रेलवे स्टेशन,  चंडी मंदिर, कालका रेलवे स्टेशन व एरोड्रम पिंजौर का दौरा किया। नोडल अधिकारियों की कमेटी ने चुनाव  के दौरान आपतिजनक सामग्री व नकदी की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए रेलवे पुलिस व हरियाणा पुलिस को कडी निगरानी करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त द्वारा गठित टीम में आयकर विभाग की सहायक आयुक्त देविना वर्धन आईआरएस, एसडीएम कालका लक्षित सरीन, नगराधीश मन्नत राणा, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर को नोडल अधिकारी लगाया गया है।

टीम ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जल्द ही लोकसभा चुनाव करवाए जाने  हैं। लोकसभा चुनाव को पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले के नागरिक बिना किसी लोभ, लालच, प्रलोभन  और निडर होकर मतदान करे। इस कडी में आज रेलवे स्टेशन, चंडीगढ, चंडी मंदिर रेलवे स्टेशन व कालका रेलवे स्टेशन, एरोड्रम पिंजौर पर रेलवे पुलिस के साथ बैठक कर चुनाव के दौरान  नकदी, सोना, चांदी के  आभूषण की सप्लाई पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए ताकि मतदान के दौरान इनका दुरूपयोग न हो।
इसके उपरांत नोडल अधिकारियों की टीम ने एसडीएम ऑफिस कालका में विभिन्न बैंकर्स के साथ भी बैठक कर चुनाव को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए विस्तार से जानकारी संाझा की। टीम ने बैंकर्स को बडे लेन देन पर कडी निगरानी रखने व इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी से सांझा करने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com