उपायुक्त -आपदा प्रबंधन पर माॅकड्रिल का आयोजन
राजस्व एवं आपदा विभाग द्वारा नये लघुसचिवालय पंचकूला में 28 फरवरी को माॅकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए स्वेच्छिक कार्यकर्ताओं की 40 लोगों की सर्च एवं रेसक्यु टीम का गठन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि भूकंप विषय पर आयोजित इस जिला स्तरीय माॅकड्रिल में सभी विभागों के अलावा होमगार्ड, सिविल डिफेन्स, फायर, पुलिस, रेड क्राॅस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी पूर्ण संामजस्य के साथ भाग लेंगें। उन्होंने बताया कि इस माॅकड्रिल के लिए लघु सचिवालय कैंपस में घटना पोस्ट, मेडिकल पोस्ट, राहत कैंप, मिडिया ब्रिफिंग कैंप स्थापित किए जाएगें।
उपायुक्त ने बताया कि माॅकड्रिल में अलग-अलग टीमों द्वारा वास्तव में भूकंप आने पर तुरंत प्रभाव से जान व माल की हानि को कम करने के उपायों पर बचाव कार्य किए जाएगें। इनमें यातायात प्रंबधन, कानून व्यवस्था का रख-रखाव, फायर सेफ्टी टीम, प्राथमिक उपचार टीम, घटना क्षेत्र का घेराव करना तथा ट्रांसफर आॅॅफ केज्यूल्टी इंजर्ड टीमें अपने-अपने कार्याे को जिम्मेवारी के साथ निभायेगें।
आपदा प्रंबधन की प्रोजेक्ट आॅफिसर अनिता ठाकुर को सभी विभागों से तालमेल कर माॅकड्रिल के संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा माॅकड्रिल में अतिरिक्त उपायुक्त, नगराधीश, एसडीएम पंचकूला सहित अन्य संबंधित अधिकारी भाग लेंगें।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!