उपायुक्त ने  पेयजल की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए निर्देश

उपायक्त श्री महावीर कौशिक ने सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में कोविड से निपटने के लिये की गई माॅक ड्रिल का लिया जायजा

-जिलावासियों से कोविड से जागरूक रहने के लिए राज्य सरकारों द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करने की करी अपील

-उपायुक्त ने नागरिक अस्पताल में आॅक्सीजन प्लांट, कोविड वार्ड का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 10 अप्रैल- उपायक्त श्री महावीर कौशिक ने आज सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में कोविड-19 के बढते मामलों के मद्देनजर मरीजों की दिये जा रहे प्राथमिक उपचार से संबंधित माॅक ड्रिल का जायजा लिया। उपायुक्त ने आॅक्सीजन प्लाॅंट, वेंटिलेटस, कोविड बैड्स, आॅक्सीजन की उपलब्धता, टैस्ट, ट्रैक, ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
उपायुक्त ने जिला के नागरिकों से कोविड से जागरूक रहने के लिए राज्य सरकारों द्वारा जारी दिशा निर्देश-मास्क पहनना, सैनीटाईजर का प्रयोग करना, भीड़-भाड़ में जाने से बचना, समय-समय पर हाथ धोना इत्यादि की पालना करने की अपील की।
उन्होंने नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने नागरिक अस्पताल में आॅक्सीजन प्लांट, कोविड वार्ड का निरीक्षण किया और कोविड रोगियों के लिए किए गए प्रबंधो पर संतुष्टि जताई और सिविल सर्जन को अपनी पूरी टीम के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिये।
सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार ने उपायुक्त को बताया कि सिविल अस्पताल में 300 बैड हैं जिसमें से 200 बैड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। 124 डाॅक्टर अस्पताल में कार्यरत हैं और रोगियों का अच्छे से इलाज करने के लिए 206 नर्स और 200 पैरामैडिकल स्टाॅफ कार्यरत हैं। जिला में इस समय कोविड के 232 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने बताया कि कल अस्पताल में लगभग 700 मरीजों के कोविड टैस्ट किए गए और अस्पताल में लगभग 2000 कोविड मरीजों की जांच करने की क्षमता है।
इस अवसर पर पीएमओ डाॅ. उमेश मोदी, कोविड के नोडल आॅफिसर डाॅ. अनिल कुमार, डाॅ. सुरेश डीएसओ,  कोविड इंचार्ज सीएच पंचकूला डाॅ.अर्चना अग्रवाल और अन्य डाॅक्टर व पैरामैडिकल स्टाॅफ उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/