उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 25 कोरोना के नए मरीज पाए गए
पंचकूला 26 जुलाई,। उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 25 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे मनिमाजरा के 2, बल टाना, चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, पीर मुछाला के एक एक सहित कुल 6 मामले बाहर के भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि नाडा साहेब व सेक्टर 19 व सेक्टर 21 से 3- 3 एवम् बरवाला में 2 पॉजिटिव मामले आए हैं । इसी प्रकार , सेक्टर 6, सेक्टर 11, सेक्टर 8, सेक्टर 12 ए , एम डी सी सेक्टर 4, जलोली, पिंजौर व कुण्डी से 1- 1 पॉजिटिव मामला पाया गया है । उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 432 पॉजिटिव मामले आए है तथा 106 मामले बाहर के है। इनमे से 180 ठीक हो गए है तथा अब 251 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है।