उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

उपमुख्यमंत्री ने आज माता मनसा देवी कांपलैक्स में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की बनने वाली नई ईमारत उद्योग भवन की आधारशीला रखी

पंचकूला:

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने आज माता मनसा देवी कांपलैक्स सैक्टर 1 के प्लाट नंबर 1 व 2 में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की बनने वाली नई ईमारत उद्योग भवन की आधारशीला रखी एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। 


उन्होंने कहा कि इस उद्योग भवन के निर्माण से हरियाणा के उद्योग जगत मंे नई क्रान्ति आएगी और वन स्टाप सैंटर के रूप में यह भवन उद्योग जगत के लिए बैक बाॅन का काम करेगा जहां देश- विदेश के निवेशकों को एक ही केंद्र में सभी सुविधाएं मिलेंगी। आधुनिकतम ग्रीन बिल्डिंग कान्सैप्ट के अनुसार बनने वाले इस भवन में उद्योग जगत की जरूरतों के अनुसार सभी अत्याधुनिक एंव नवीनतम विश्व-स्तरीय सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक और भारत सरकार  की ईज आफ डूईंग बिजनेस वरीयता  में हरियाणा आज 14वें क्रम से तीसरे पायदान पर आ गया है और इस भवन के बनने यह इस वरीयता में पहले स्थान पर होगा। 


उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक से हरियाणा उद्योगों में आगे है और कंुडली मानेसर पलवल केएमपी के निर्माण से हरियाणा औद्योगिक हब के रूप में बन कर उभरेगा। भौगोलिक रूप से  कदम दर कदम दिल्ली के साथ लगने वाले हरियाणाने  दिल्ली के कार्य भार को अपने यहंा यह वहन कर उसे राहत दी है। बेहतर बुनियादी सुविधाओं के चलते दुनिया की 60 प्रतिशत से अधिक आईटी इंडस्ट्री और आटो इंडस्ट्री यहीं से संचालित है। जहां कुंडली मानेसर पलवल मार्ग  ने दिल्ली के सड़क यातायात के भार को वहन किया है, वहीं दिल्ली- मुंबई-औद्योगिक कारिडोर और कोलकाता-दिल्ली- अमृृतसर औद्योगिक काॅरिडोर से दिल्ली के रेलवे के भार को कम होगा व हरियाणा में उद्योग व रोजगार सृृजन के लिए असीमित  संभावनाएं उत्पन्न होने वाली हैं। उन्होंने कहा कि यह भवन  हरियाणा के भविष्य के औद्योगिक परिदृृश्य की सभी जरूरतों को पूरा करेगा। इस भवन की भौगोलिक स्थिती इतनी महत्वपूर्ण है कि यह चंडीगढ़ से मात्र पांच मिन्ट की दूरी पर स्थित है। इस भवन की नंीव से भविष्य के औद्योगिक हब का निर्माण होगा जिससे बड़ी संख्या में हरियाणा के युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा व समृद्धि और खुशहाली में बढौतरी होगी। 


कार्यक्रम में हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में सभी विभागों के मुख्यालय एवं महत्वपूर्ण कार्यालय स्थपित हैं और यह प्रदेश की लघु राजधानी के समान है। इसमें उद्योग विभाग की ऐसी इमारत का निर्माण होने जा रहा है, जिसमें सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी और  इससे निवेश की नई बयार प्रदेश में बहेगी।


समारोह में मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि एक एकड़ के क्षेत्र में  पांच मंजिला यह इमारत ग्रीन बिल्डिंग कान्सेपट के मुताबिक बनाई जाएगी और इस पर  लगभग 30 करोड़ रूपए की राशि खर्च होगी। यह लगभग 21 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगी। उद्योग विभाग के निदेशक डा0 साकेत कुमार ने मुख्य अतिथि सहित समारोह में उपस्थित सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया। 


इस असवर पर श्रीमती बंतो कटारिया, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, एसडीएम धीरज चहल,  जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दिलबाग नैन,जजपा के जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग,  जजपा के भाग सिंह दमदमा सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!