*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

उपमण्डल अधिकारी (ना0), कालका श्री राकेश संधू ने कालका में आयोजित उपमण्डल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर किया ध्वजारोहण

For Detailed News-

पंचकूला, 15 अगस्त- उपमण्डल अधिकारी (ना0), कालका श्री राकेश संधू ने कालका स्थित अनाज मंडी में आयोजित उपमण्डल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली।


इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि आज हम देश की आजादी का 75 वां पर्व मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। यह दिन हमारे देश की आजादी में बलिदान देने वालों की याद दिलाता है। हिन्द पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सेनानियों के प्रति आज पूरा राष्ट्र अपनी कृतज्ञता प्रकट कर रहा है। स्वाधीनता के इस अमृत महोत्सव पर उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


उन्होंने कहा कि वे स्वाधीनता की लड़ाई में स्वयं को बलिदान करने वाले शूरवीरों को व देश की सरहदों पर शहीद होने वाले सैनिकों को नमन् करते हैं। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस, रामप्रसाद बिस्मिल, शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद जैसे हजारों बलिदानियों को देश हमेशा याद करता रहेगा। राष्ट्र के सामाजिक एवं राजनैतिक उत्थान में महात्मा गांधी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल, सहित अनेक राष्ट्रभक्तों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार ‘खेलो इंडिया- यूथ गेम्स’ व ब्रिक्स खेलों का आयोजन भी किया जा रहा है। हाल ही में टोक्यो में सम्पन्न हुए ओलम्पिक खेलों में हरियाणा के खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। देश ने जीते कुल 7 पदकों में से 4 पदक हरियाणा ने प्राप्त किए हैं। एकल प्रतिस्पर्धा में एक स्वर्ण, एक रजत तथा एक कांस्य पदक जीतकर कुल 50 प्रतिशत पदक हरियाणा ने खिलाडियों ने जीते हैं। इतना ही नही कांस्य पदक जीतने वाली पुरूष हॉकी टीम में जहां 2 खिलाड़ी हरियाणा के शामिल रहे हैं वहीं लड़कियों की हॉकी टीम में 9 बेटियां हरियाणा की थी। बेशक लड़कियों की टीम पदक न जीत पाई लेकिन उन्होंने मैदान में अपनी विरोधी टीम को छक्के छुड़ा दिए, इन लड़कियों ने पूरे देश का दिल जीत लिया है। ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाडियों में से एक-चैथाई तो हरियाणा के खिलाड़ी थे।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। श्री संधू ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया।