*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा नाटक ‘‘अपराजेय महाराणा प्रताप’’ का किया मंचन

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पीके दास ने समाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत नवनिर्मित 5 सरदार पटेल पुस्तकालयों का किया उद्घाटन

– कला और संस्कृति के बगैर एक पूर्ण समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती-पीके दास

– ‘‘अपराजेय महाराणा प्रताप’’ नाटक का मंचन नई पीढी को इतिहास से साक्षात्कार कराने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम

For Detailed

पंचकूला, 30 अगस्त- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यू.एच.बी.वी.एन.) द्वारा आज सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में पंडित श्याम नारायण पाण्डेय की अमर कृति हल्दी घाटी पर आधारित नाटक ‘‘अपराजेय महाराणा प्रताप’’ का मंचन किया गया।


इस अवसर पर विद्युत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की। इस नाटक का मंचन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली तथा पंचकूला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथाॅरिटी के सहयोग से किया गया।


श्री दास ने कार्यक्रम के दैरान यूएचबीवीएन की सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत नवनिर्मित 5 सरदार पटेल पुस्तकालयों का उद्घाटन किया। यह पुस्तकालय क्रमशः सिवाह- पानीपत, भोडवाल माजरी- पानीपत, पटवापुर- रोहतक, बालौर- झज्जर, पन्नीवाला मोटा- सिरसा में स्थापित किए गए हैं।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पी के दास ने कहा कि हम जीवन में अनेक भूमिकाएं निभाते हैं, जिसमें व्यक्तिगत और पेशेवर होने के साथ-साथ हमारा सामाजिक दायित्व भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मानवीय मूल्यों, भाईचारा तथा शिक्षा का, एक श्रेष्ठ समाज के निर्माण में अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति के बगैर एक पूर्ण समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणाा बिजली वितरण निगम की पहल पर समाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत सरदार पटेल पुस्तकालय श्रृंखला की स्थापना हरियाणा राज्य की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होने कहा कि यह पुस्तकालय ज्ञान की रौशनी से हरियाणा को रौशन करंेगे। इन पुस्तकालयों से बच्चों को एक अच्छा वातावरण मिलेगा और वे यहां ज्ञान प्राप्त कर एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे।


‘अपराजेय महाराणा प्रताप’ नाटक के मंचन के लिए रंगकर्मियों को बधाई देते हुए श्री दास ने कहा कि भारतीय इतिहास में महाराणा प्रताप मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वौत्म नायक है। हरियाणा आधुनिक राज्य का मानक है और आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हल्दी घाटी नाटक का मंचन नई पीढी को इतिहास से साक्षात्कार कराने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस नाटक के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि कैसे देश भक्ति के प्रेम में महाराणा प्रताप ने अपना जीवन बलिदान कर दिया।


इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डा. साकेत ने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सामाजिक दायित्व  निर्वहन योजना के तहत पुस्तकालय निर्माण और खेल नर्सरी की स्थापना के साथ साथ अन्य कई सामाजिक गतिविधियों को संयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल पुस्तकालयों में पुस्तकों के साथ-साथ इंटरनेट की सुविधा से युक्त कम्प्यूटर्स की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा खेल के क्षेत्र में भी अनेक नई पहल की गई हैं और इसी कड़ी में शीघ्र ही एक कबड्डी की नर्सरी भी स्थापित की जाएगी।


इस अवसर पर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटिड के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाईन, वित्त विभाग के सचिव श्री राम कुमार सिंह, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, निदेशक आॅपरेशन ए.के. रहेजा, मुख्य अभियंता पंचकूला आर.के. खन्ना सहित निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहें।

ttps://propertyliquid.com/