ई-अपॉइंटमेंट मोबाईल एप से मिलेगी सरल केन्द्र की अपॉइंटमेंट- उपायुक्त
पंचकूला, 15 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने ई-अपॉइंटमेंट मोबाईल एप लॉंच की। इसके माध्यम से सरल केन्द्र पंचकूला में किसी भी प्रकार की सेवाएं प्राप्त करने के लिए व अपॉइंटमेंट बुक करने हेतू इस एप का इस्तेमाल कर सकते है। यह एप एंड्रायड फोन को सपोर्ट करती है। आने वाले समय में इसे आईओएस के लिए भी बनाया जाएगा। कोविड-19 के चलते यह एप लोगों को घर बैठे और बिना उपायुक्त कार्यालय के चक्कर काटे अपनी अपॉइंटमेंट बुक कराने की सुविधा प्रदान करती है। लोगों को अब सरल केन्द्र पंचकूला के चक्कर न काट कर अपनी अपॉइंटमेंट अपनी सुविधा अनुसार बुक करवा सकते हैं। इस एप के माध्यम से पंचकूला के नागरिकों को रोजाना की 400 अपॉइंटमेंट भिन्न-भिन्न स्लॉट में बुक कराने की सुविधा प्रदान की गई है। ताकि सरल केन्द्र के बाहर सेवा लेने वालों की भीड न लगे। उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के चलते यह एप नागरिकों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी।
जिला सूचना प्रोद्योगिकी अधिकारी श्री सतपाल शर्मा ने ई-अपॉइंटमेंट एप के बारे में बताया कि यह एप कोविड-19 के चलते न केवल लोगों को घर बैठ सुविधा प्रदान करेगी अपितु यह सरल केन्द्र पर अनावश्यक भीड को नियंत्रण में लाएगी। प्रत्येक नागरिक प्रति माह पांच अपॉइंटमेंट बुक करवा सकता है। इस एप के माध्यम से आप अपनी बुक की गई एप को कैन्सल करवा सकते हैं और आपनी बुक की गई सूची देख सकते हैं।