Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित फाईनल फुल ड्रेस रिहर्सल के अवसर पर डंबल शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते हुए बच्चे।

For Detailed News-

पंचकूला, 14 अगस्त-  हरियाणा कला परिषद एवं हरियाणा राज्य रेडक्रास सोसायटी चण्डीगढ़ के दिशा-निर्देशानुसार रिदमं रंग मंडल की यात्रा-2021 आजादी का अमृत महोत्सव पंचकूला पहुचे और श्री माता मनसा देवी मंदिर व जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।


इस अवसर पर संस्था द्वारा मास्क एवं साबुन वितरित किए गए। डॉ0 अजय शर्मा के निर्देशान में नाटक के माध्यम से कोरोना टीकाकरण, जल बचाने, पर्यावरण बचाने एवं रक्तदान बारे जागरूक किया गया। सभी ने रिदमं रंग मंडल की रंग यात्रा-2021 आजादी का अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए हाद्रिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर सचिव जिला रेडक्रास सोसायटी सविता अग्रवाल, वृद्ध आश्रम के सभी वृद्धजन और राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक विजय कुमार, सहाक सतीश चंद,  सुपरवाईजर गंभीर सिंह तथा रेडक्रास के स्वयं सेवक व रिदमं रंग मंडल कुरूक्षेत्र की टीम के सदस्य भी उपस्थित थे।