Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

इंसिडेंट कमांडर श्री भगत सिंह ने लोगों को कोरोना के बारे में किया जागरूक

For Detailed News-

पंचकूला, 10 जनवरी- कोविड-19 महामारी  के चलते सरकार की हिदायतों अनुसार उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के आदेशानुसार इंसिडेंट कमांडर श्री भगत सिंह ने अपने संबधित क्षेत्र में लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया।


श्री भगत सिंह ने पंचकूला के सेक्टर 14, 15, 19, गांव अभय पुर, औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 व 2 तथा बाजारों में जाकर लोगों को इस महामारी से बचाव व सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने पंचकूला के सेक्टर 14 की लगभग 180 झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं व बच्चीयों को सामाजिक दूरी का पालन करने तथा मास्क का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया। इसके साथ साथ उन्होंने  लोगों को कोविड वैक्सीन का पूर्ण टीकाकरण करवाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने आज  से शुरू हुए बूस्टर टीकाकरण के बारे में भी लोगों को जानकारी दी।

https://propertyliquid.com


इस दौरान श्री भगत सिंह ने सेक्टर 15 तथा सेक्टर 19 के बाजार में बिना मास्क घूमने वाले व्यक्तियों के चालान भी किए। उन्होंने बताया कि  उपायुक्त के आदेशों की पालना करते हुए यह अभियान पिछले सप्ताह से निरन्तर चलाया जा रहा है ताकि इस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक कर  उनकी जान बचाई जा सके। इस अवसर पर उन्होंने  लोगों को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए गए।