*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

*आयुष विभाग हरियाणा द्वारा मनाया गया 10वा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस*

For Detailed

पंचकूला सितंबर 23:  आयुष मंत्रालय आयुष विभाग हरियाणा द्वारा आज 10वा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस  मनाया गया है। आयुष मंत्रालय द्वारा इस बार का विषय “आयुर्वेदा फॉर पीपल एंड प्लेनेट” रखा गया है। 

      महानिदेशक आयुष विभाग, हरियाणा श्री संजीव वर्मा,  के निर्देशानुसार डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, पंचकूला की अध्यक्षता में  आशियाना कॉम्प्लेक्स , गाँव  अभयपुर , औद्योगिक क्षेत्र फेज 1, पंचकूला में प्रातः 10:00 से 2:00 बजे तक 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य एवं स्वास्थ नारि सशक्त परीवार आभियान (पौषण माह ) के तहत निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयेजन किया गया। 

    इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री हरेन्द्र मलिक, एम0सी0 काउंसलर, वार्ड न0 8, सैक्टर-9, पंचकूला द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने आयुर्वेद की बढती लोकप्रियता पर प्रकाश डाला एवं लोगो को बताया कि घर की रसोई ही सबसे पहली औषधशाला है। रसोई का हर मसाला छोटी बीमारियों का बड़ा इलाज है। इसलिए अधिक से अधिक स्वदेशी अपनाने की सलाह दी। इसके उपरांत कैम्प मे उपस्थित मुख्य अतिथि, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, पंचकूला, आयुष चिकित्सों, फार्मासिस्ट एवं लोगो द्वारा आयुर्वेद दिवस प्रतिज्ञा भी ली गई। 

इस निःशुल्क कैम्प मे आयुष विभाग के आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सों द्वारा आयुर्वेद और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धित से लगभग 470 रोगियों की जाँच की गई। कैम्प में रोगियों को निःशुल्क औषधियों का वितरण एवं कैम्प में आने वाले रोगियों का निःशुल्क मधुमेह व हीमोग्लोबिन की भी जांच की गई। इसके अतिरिक्त 254 रोगियों का प्रकृति परीक्षण भी किया गया। योग विशेषज्ञा एवं योग प्रशिक्षक द्वारा रोगियों को उनके रोग से सम्बन्धित योग आसनों के बारे में भी जागरूक किया  ।

https://propertyliquid.com