Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

आयुष विभाग द्वारा कोरोना-19 महामारी के चलते लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए होम्योपैथिक औषधी का वितरण करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।

पंचकूला 16 मई- आयुष विभाग द्वारा कोरोना-19 महामारी  के चलते लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए होम्योपैथिक औषधी का वितरण करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जनसाधारण में 5000 से अधिक लोगों को आसैनिक एल्बत-30 का वितरण करवाया गया।  

For Detailed News-

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि आयुष विभाग के चिकित्सक रोगों से ल़डने की क्षमता बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढों व गोल्डन मिल्क का सेवन करने के साथ साथ लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करनेे के लिए जागरूक कर रहे है। उन्होंने बताया कि यह आसैर्निक एल्बम -30 होम्योपैथिक औषधी है इसलिए लोगों को इसका सेवन अवश्य ही करना चाहिए। इस मौके पर उनके डा. अंजु गुप्ता, डा. वसूधा वत्स, हरीश कुमार सहित कई चिकित्सक एवं अधिकारी मौजूद रहे। 

https://propertyliquid.com/

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत 18 मई को जिला के गांव ककराली, बागवाली, बागवाला, ठरवा, जासपुर, बाडी, मौली, नटवाल, टोडा, 19 मई को झोलूवाल, टांडा, झोलीवाल जाटान, कर्णपुर राम नगर, खोली, नानकपुर, रामपुर, जंगी कोना, मारनवाला, लेहरोंडी, 20 मई को गरीरान, किरतपुर, मौलीवाली, चरनिया, पपलोहा, खेरवाली, नगल, रूतल, बड, गोदाम, नगल भागा, 21 मई को खटौली, बटवाल, ढढारड,ू, रेहड, टाबर, हरीपुर, सरकपुर, बडोना, कलां, हंगौली, हंगोला, भवाली, सवानवा, होरिओली, समलेहरी, कनडरवाला, 22 मई को फिरोजपुर, प्यारेवाला, डांडरावल, गनौली, देबर, रेहना, मसुमपुर, सुलतानपुर, गढी, कुसुमपरु, डंडलावर तथा 23 मई को मानकपुर, नानकचंद,ठाकुरदास, देवीलाल, वसुदेवपुरा, लोहगढ, धमाला, सुखोमाजरी, जटामाजरी, बसोलन, खेरण, बसोलन आदि गांवों में प्रचार प्रसार का कार्य कर जागरूक किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!