आयुष विभाग के डाक्टर लोगों को इम्युनिटी बुस्टिंग हेतू औषधियां वितरित करते हुए।
पंचकूला 22 मई- महानिदेषक आयुष विभाग अतुल कुमार, के आदेशानुसार कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक औषधी का वितरण किया जा रहा है। जिला आयुर्वेद अधिकारी, डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा जिला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण करवाया गया। आयुष विभाग के चिकित्सक रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोषल डिस्टेसिंग के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे है।उन्होंने बता या कि डाॅ0 अंजू गुप्ता, होम्योपैथिक चिकित्सक, आयुष विंग सिविल अस्पताल, सैक्टर-6, पंचकूला द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन हरियाणा, कार्यालय में आर्सेनिक एल्बम-30 (प्उउनदपजल ठववेजपदह) होम्योपैथिक औषधि वितिरत की गई। वितरित वायल से लगभग 160 व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!