जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

आयुष्मान भारत योजना : नौ हजार से अधिक लोग ले चुके हैं निशुल्क ईलाज का लाभ : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 04 जनवरी।

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने पीपीपी योजना कार्य की प्रगति की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

For Detailed News-


          अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सचिव तथा शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद / नगर पालिका के कर्मचारी परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य प्राथमिकता से पूरा करें। उन्होंने कहा कि पीपीपी योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, इसलिए इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए आगामी 10 जनवरी 2021 तक इस कार्य को शत प्रतिशत पूरा करें।


          अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में परिवार पहचान पत्र कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में डीआईओ रमेश कुमार, सचिव नगर परिषद ऋषिकेश चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


         अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना का उद्ेश्य पारदर्शी रूप से पात्र व्यक्ति को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। भविष्य में पीपीपी के आधार पर पात्र लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं सहित अन्य सेवाओं का लाभ नागरिकों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में परिवार पहचान पत्र कार्य को 10 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसलिए सभी अधिकारी जो भी इस कार्य जुड़ा है, वे इस कार्य को निर्धारित समय अवधि तक इस पूरा करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर परेशानी आ रही है तो इस बारे में तुरंत प्रभाव से उन्हें अवगत करवाएं ताकि विभाग द्वारा दिए गए समय अनुसार इस कार्य को पूर्ण किया जा सके।