Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

आमजन की धार्मिक भावना के मद्देनजर सांसद सुनीता दुग्गल ने श्री खाटू श्याम जी के मेले के लिए विशेष रेल सुविधा शुुरु करवाई

– सांसद के आग्रह पर रेल मंत्री ने जींद-जयपुर-जींद मेला स्पेशल का नरवाना 14 मार्च से 15 मार्च और हिसार-रिंगस मेला स्पेशल का सिरसा 15 मार्च तक विस्तार किया


सिरसा, 12 मार्च।

For Detailed News


सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल न केवल क्षेत्र के विकास व आमजन को धरातल स्तर पर सुविधा पहुंचाने के लिए गंभीरता से अपना दायित्व का निर्वहन कर रही है बल्कि नागरिकों की सामाजिक व धार्मिक भावना के अनुरुप भी संजीदगी से कार्य कर रही है। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के विकास के साथ-साथ नागरिकों को रेल एवं बस सुविधा आसानी से मिले, इसके लिए सांसद निरंतर प्रयासरत है। समय-समय पर सांसद दुग्गल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास एवं आमजन की सुविधा के लिए अपनी आवाज बुलंद करती है।


आमजन की धार्मिक भावनाओं के मद्देनजर श्री खाटू श्याम जी के मेले के लिए सिरसा जिला के नागरिकों को सुविधा दी गई है। सांसद सुनीता दुग्गल के आग्रह पर भारतीय रेलवे द्वारा श्री खाटू श्याम जी मेले को देखते हुए उतर पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई जा रही 09711/12 जींद-जयपुर-जींद मेला स्पेशल का नरवाना 14 मार्च से 15 मार्च 2022 तक विस्तार कर दिया गया है। वही 04791/92 हिसार-रिंगस मेला स्पेशल का सिरसा 15 मार्च 2022 तक विस्तार कर दिया गया है। इससे श्री खाटू श्याम जी के मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को रेल सुविधा मिलेगी।

https://propertyliquid.com/


गौरतलब है कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के विकास, आमजन को धरातल स्तर पर सुविधाएं मिले तथा रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा गंभीरता व संजीदगी से प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ यूक्रेन में फंसे छात्रों को स्वदेश वापसी के लिए निरंतर केंद्र सरकार व यूक्रेन एंबेसी से संपर्क बनाए जिससे जिला के 43 छात्रों में से 38 अपने घरों को सुरक्षित लौट चुके हैं और शेष अन्य देशों में सुरक्षित है। सांसद ने बताया कि बाकी बचे छात्रों से परिजनों से संपर्क किया गया है, लेकिन वे छात्र अपने आसपास के परिचितों के पास रह रहे हैं और वे सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि सिरसा के विकास व आमजन के हितों के लिए वे 24 घंटे तत्पर हैं और कोई भी नागरिक उनसे संपर्क कर सकता है।