46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

आबकारी कराधान विभाग द्वारा जिला में देशी व अग्रंेजी शराब की खुदरा दुकानों के लाईसैंस जारी करने के लिए 13 मार्च को सायं 5 बजे जिला सचिवालय के सभागार में ड्रा निकाला जाएगा।

आबकारी कराधान विभाग द्वारा जिला में देशी व अग्रंेजी शराब की खुदरा दुकानों के लाईसैंस जारी करने के लिए 13 मार्च को सायं 5 बजे जिला सचिवालय के सभागार में ड्रा निकाला जाएगा।

पंचकूला,11 मार्च- आबकारी कराधान विभाग द्वारा जिला में देशीअग्रंेजी शराब की खुदरा दुकानों के लाईसैंस जारी करने के लिए 13 मार्च को सायं 5 बजे जिला सचिवालय के सभागार में ड्रा निकाला जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा करेगें।


उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त प्रदीप यादव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020-2021 के लिए देश में निर्मित एल-14ए व आईएमएफएल एल-2 की दुकानों के लिए ई-टेंडर आंमत्रित किए गए है। जिन उम्मीदवारों ने आॅनलाईन आवेदन किया हुआ है। वे ड्रा में भाग ले सकते हंै। ई-टेंडर के माध्यम से 13 मार्च को सायं 4 बजे तक भरे गए आवेदनों को शामिल किया जाएगा।

अपने क्षेत्र में होने वाली घटनाओं, कार्यक्रमों की वीडियो को “News7World” यूट्यूब चैनल व बुलेटन में प्रसारित करवाने के लिए भेजें आपके नाम व फोटो के साथ प्रसारित की जा सकती है| Email–news7world7@gmail.com


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में 27 व ग्रामीण क्षेत्रों के 7 जाॅन सहित 34 जाॅन में 68 दुकानों के लिए ई-टेंडर से आवेदन मांगे गए हैं। प्रत्येक जाॅन में 2 दुकानें खोली जाएगीं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!