*Chandigarh Mayor urges UT Administrator for urgent financial support to sustain essential services in city*

आज भगवान वाल्मीकी जी के प्रकट दिवस के पावन अवसर पर वाल्मीकी समाज की ओर से आयोजित जिले के गांव बुढ़नपुर में वाल्मीकी समाज द्वारा हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया।

For Detailed News-

पंचकूला, 31 अक्तूबर- आज भगवान वाल्मीकी जी के प्रकट दिवस के पावन अवसर पर वाल्मीकी समाज की ओर से आयोजित जिले के गांव बुढ़नपुर में वाल्मीकी समाज द्वारा हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। हवन एवं भंडारे में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शिरकत की। प्रकट दिवस कार्यक्रम में श्री गुप्ता जी ने केक कटवाकर पावन पर्व की शुरूआत की। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान वाल्मीकी ने रामायण के माध्यम से पूरी देश व दुनिया को संदेश दिया आज समाज को उस पर चलने की जरूरत है। उन आदर्शों पर चलकर कभी असफलता नहीं मिल सकती बल्कि इंसान सफल हो जाता है।
भगवान वाल्मीकी ने हजारो साल पहले रामायण लिखी थी। इसके 14 वर्ष बाद भगवान राम अयोध्या में आये। उन्होंने पूरे समाज को आपस में मिलजुलकर व भाईचारे से रहने का संदेश दिया। भगवान वाल्मीकी एक जाति धर्म से संबंधित नहीं थे। उन्होंने सभी को एकता व भाईचारे का संदेश दिया। भाई को भाई से प्रेम, पुत्र को पिता के प्रति प्रेम, पुत्र के पिता के प्रति क्या कत्र्तव्य होते है रामायण में देखने को मिलते है। धर्मपत्नी को पति के प्रति क्या कत्र्तव्य होता है सुख दुख में उसे पति के साथ रहना होता है। भगवान वाल्मीकी द्वारा दिये गये संदेश एवं शिक्षा पर यदि सभी चले तो जीवन सफल हो जाता है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर उनके साथ वाल्मीकी समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।