आज के युवा सरदार बल्लभ भाई पटेल के आदर्शो को अपनाकर देश को करें एकजुट-सतपाल कौशिक
रन फॉर यूनिटी देश के विविधता में एकता के संदेश को कर रहा है और मजबूत*
पंचकूला, 31 अक्तूबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में और जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक के नेतृत्व में भारतवर्ष के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिले के सभी सीनियर सेकेंडरी हाई मिडिल और प्राथमिक स्कूलों में एकता दिवस को लेकर मैराथन का आयोजन किया गया। इसके अलावा बच्चों ने राष्ट्रीय एकता को लेकर सामूहिक रूप से शपथ में भाग लिया। इस अवसर पर अखंड भारत के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस पर बधाई संदेश देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने कहा कि हमें आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में एक होने का संदेश देता है भारत विभिन्न धर्म और समुदायों का देश है यहां विविधता में भी एकता है रन फॉर यूनिटी इसी एकता को को कायम रखने का संदेश देता है। इस दिवस को मनाते हुए पंचकूला जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में स्कूलों की प्रार्थना सभा में राष्ट्रीय एकता को लेकर अध्यापकों द्वारा बच्चों को शपथ दिलाई गई और यह संकल्प दिलाया गया कि राष्ट्रीय एकता को लेकर सभी मिलजुल कर कार्य करेंगे।उन्होंने पंचकूला जिले में सफलतापूर्वक मनाए गए राष्ट्रीय एकता दिवस के आयोजन को लेकर जिले के स्कूल स्टाफ और स्कूली बच्चों को बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के लौह पुरुष देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में उनके आदर्शों को अपनाते हुए पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने के संदेश के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। आज जिले के सभी स्कूलों में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मैराथन और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने प्रार्थना सभा में सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता की शपथ ली तथा सभी ने राष्ट्रीय एकता के लिए आयोजित मैराथन में भाग ले राष्ट्रीय एकता की मजबूती का संदेश दिया।डिप्टी डीईओ कुलभूषण शर्मा ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता एवम अखंड को सदैव सर्वोपरि मानने के लिये प्रेरित किया । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिले के सभी स्कूलों में स्कूली बच्चों एवम स्टाफ ने रन फॉर यूनिटी में भाग लिया व समाज को आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस दौड़ में सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। मैराथन को लेकर सभी में भारी जोश पाया गया।