आज की शो जंपिंग ग्रेड-II प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस ने गोल्ड और कॉस्य पदक पर किया कब्जा
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानू, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में 40वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में सभी राज्यों से आई टीमें अव्वल होने के लिए लगा रही अपना जोर । दिनांक -08.04.2022 को आईटीबीपी भानू में आयोजित (AIPEC) में आज की प्रतियोगिताओं में शो जंपिंग ग्रेड-II प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस के एफसी जितेन्द्र कुमार ने अपने अश्व सोनाली के साथ स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान, पंजाब पुलिस के कॉस्टेबल जतिन्द्र सिंह ने अपने अश्व युवराज के साथ रजत पदक जीतकर द्वितीय स्थान एवं राजस्थान पुलिस के एफसी भाग चन्द ने अपने अश्व जैनी के साथ कांस्य पदक जीतकर तृतीय स्थान हासिल किया ।
आज की प्रतियोगिताओं के मुख्य अतिथि परम आदरणीय श्री कुलभूषण गोयल मेयर, पंचकुला हरियाणा थे । श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, ने मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी एवं निर्णायक मंडल एवं इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को मुख्य अतिथि आदरणीय श्री कुलभूषण गोयल मेयर, पंचकुला हरियाणा ने स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया तथा पदक प्राप्त करने वाले सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।