गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

आजादी की 75वीं वर्षगांठ : सरल केंद्र में लगेगी डिजिटल प्रदर्शनी ऐतिहासिक पहलुओं से रूबरू होंगे जिलावासी

सिरसा, 21 दिसंबर।

For Detailed News-


आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी 23 से 27 दिसंबर तक स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में लगाई जाएगी।


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि युवा शक्ति को अपने गौरवमय इतिहास का ज्ञान करवाने में डिजिटल प्रदर्शनी पथ प्रदर्शक का काम करेगी। जिला के निवासी इस प्रदर्शनी के माध्यम से हरियाणा का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान की जानकारी हासिल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा का इतिहास और हरियाणा की प्रगति के अहम झरोखों को देखने का एक सुनहरी अवसर डिजिटल प्रदर्शनी में है। इस प्रदर्शनी में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान से संबंधित इतिहास को जाने का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस प्रदर्शनी का अवलोकन जरूर करें। ऐसे अवसरों पर युवा पीढ़ी को प्रदेश के इतिहास को जानने का अवसर मिलता है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि भारत की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान को दर्शाती प्रदर्शनी कोई भी नागरिक लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में पहुंचकर देख सकता है। जिला के विद्यार्थियों को यह प्रदर्शनी दिखाने के लिए सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं। इस प्रदर्शनी में हरियाणा का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को अभिलेखों व तस्वीरों के माध्यम से दिखाया जाएगा। युवा पीढ़ी आसानी के साथ हमारे पूर्वजों को योगदान को समझ सके इसके लिए यह प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें पूरे तथ्यों के साथ इतिहास को समझाया गया है।