राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

आजादी की लड़ाई में हरियाणा के वीर बांकुरों का अहम योगदान : उपायुक्त अनीश यादव

– प्रदर्शनी के माध्यम से महान क्रांतिकारियों के बलिदान व त्याग को जाने युवा : उपायुक्त


अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लघु सचिवालय सिरसा स्थित सरल केंद्र में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग ने लगाई प्रदर्शनी, उपायुक्त अनीश यादव ने प्रदर्शनी का शुभारंभ कर किया अवलोकन


सिरसा, 23 दिसंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान व हरियाणा की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ करके अवलोकन भी किया। इस अवसर पर उनके साथ नगराधीश गौरव गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


उपायुक्त ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करने उपरांत कहा कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। भारत का आजादी दिलवाने के लिए 1857 की क्रांति का सबसे अहम योगदान था। आजादी की लड़ाई का बिगुल सबसे पहले 1857 में बजा था और देश के महान क्रांतिकारियों के बलिदान और योगदान से ही भारत को 1947 में आजादी मिली थी। देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अनूठे ढंग से मनाने के लिए प्रदेश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस प्रदर्शनी में जहां देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों के जीवन की गौरव गाथा को दर्शाया गया है वहीं देश की आजादी व हरियाणा प्रदेश के गठन के बाद हुई प्रगति को भी प्रदर्शित किया गया है।


उन्होंने नागरिकों को आह्वान किया कि वे इस प्रदर्शनी का अवलोकन जरूर करें और राष्ट्र भक्ति से जुड़कर देश की प्रगति और खुशहाली में अपना योगदान दें और स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में लगाई गई इस प्रदर्शनी को जरूर देंखे ताकि देश की आजादी के लिए जिन देशभक्तों ने अपनी कुर्बानियां दी है उनके बारे में जानकारी हासिल हो सकें और युवाओं का ज्ञानवर्धन भी हो सके। उपायुक्त ने सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से देश के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, राजा-महाराजाओं के योगदान को अभिलेखों के माध्यम से आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजय बिढ़लान ने बताया कि विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल के दिशा निर्देश में पूरे प्रदेश में यह प्रदर्शनी आयोजित करवाई जा रही है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नागरिकों खासकर युवाओं को आजादी के घटनाक्रमों और हरियाणा के योगदान पर जागरूक करने के लिए विभाग ने यह प्रदर्शनी आयोजित करने का फैसला लिया। जिला में यह प्रदर्शनी 27 दिसंबर तक आयोजित होगी। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे इस प्रदर्शनी को अवश्य देखें और अपना ज्ञानवर्धन करें।