उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कल 21 सितंबर को ‘‘1857 का संग्राम-हरियाणा के वीरों के नाम’’ नाटक का किया जाएगा मंचन

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत, उपायुक्त करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 20 सितंबर- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत करवाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा तथा जिला प्रशासन पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में कल 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित जैनेन्द्र गुरूकुल के आत्म आॅडिटोरियम में ‘‘1857 का संग्राम-हरियाणा के वीरों के नाम’’ नाटक का मंचन किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे जबकि उपायुक्त पंचकूला श्री महावीर कौशिक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।


उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ‘‘1857 का संग्राम-हरियाणा के वीरों के नाम’’ नाटक को हरियाणा के लोक नाट्य सांग की शैली में रचा गया है। नाटक के अभिनेताअेां में पारंपरिक और आधुनिक दोनो शामिल हैं।


प्रवक्ता ने जिला वासियों विशेषकर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में नाटक का मंचन देखें और देश की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले हरियाणा के वीरों के बारे में जानकारी हासिक करें।

ps://propertyliquid.com/