आई.टी.बी.पी.एफ. भानू में तीन दिवसीय 35वीं अंतर सीमांत शूटिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन
पंचकूला, 13 दिसंबर- प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आई.टी.बी.पी.एफ.) भानू में तीन दिवसीय 35वीं अंतर सीमांत शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का उदघाटन श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भानु ने किया।
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र आईटीबीपीएफ भानू के एक प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 15 दिसंबर को प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इस शूटिंग प्रतियोगिता में बल के 5 फ्रंटियरों के कुल 125 पदाधिकारी, खिलाड़ियों के रूप में भाग ले रहे हैं, जिनमें युवा अधिकारी भी शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में 5.56 एमएम इन्सास, 9 एमएम कारबाइन एवं 9 एमएम पिस्टल की शूटिंग से संबंधित 13 इवेन्दस के मुकाबले संपन्न करवाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बल से अच्छे शूटर का केद्रीय टीम के लिए चयन करना है।