Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

अश्विन नवरात्र के तीसरे दिन आया 17 लाख 81 हजार 340 रुपये चढ़ावा

पंचकूला, 17 अक्तूबर- अश्विन नवरात्र मेले के तीसरे दिन आज श्री माता मनसा देवी मंदिर
और श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं ने कुल 17 लाख 81 हजार 340 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की । माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 22,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सुशील सारवान ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 14 लाख 84 हजार 883 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 96 हजार 457 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।

call 9914976044

उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 3 नग और चांदी के 33 नग और काली माता मंदिर में सोने के 2 और चाँदी के 36 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।