Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

अवैध खनन वाहन मालिकों पर तुरंत कराएं एफआईआर

जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिला टास्क फोर्स की बैठक की करी अध्यक्षता

वीडियो काॅल के माध्यम से पकडी गई जेसीबी को देखा व नंबर का किया मिलान

For Detailed

पंचकूला 3 अप्रैल- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिले में अवैध खनन करते पकड़े जाने वाले वाहनों के मालिकों पर तुरंत एफआईआर दर्ज कराएं और उनको गिरफ्तार करें। यह निर्देश उन्होंने खनन मामलों से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।

ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी अवैध खनन को रोकने के लिए लगाए गए नाकों पर लगाई गई है, यदि वे अपनी ड्यूटी पर न पहुंचे तो उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक नाके को किरतपुर में तत्काल शिफ्ट करें।

खनन करते पकड़ी गई जेसीबी को देखने के लिए लगाई वीडियो कॉल

बैठक के दौरान अवैध खनन में लिफ्ट जब तक किए गए वाहनों की जानकारी के दौरान गत दिनों दो जेसीबी पकड़ने की जानकारी दी गई तो उपायुक्त ने तत्काल वीडियो कॉल लगवाई और एक चैकी में खड़े दोनों जेसीबी के नंबरों का मिलान किया।

कालका से विधायिक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने भी उपायुक्त से अवैध खनन पर लगाम कसने की सिफारिश की। श्रीमती शक्ति रानी ने अवैध खनन को लेकर उपायुक्त को सुझाव भी दिए, जिस पर उपायुक्त ने विचार कर कार्रवाही करने को कहा।

इस अवसर पर एडीसी निशा यादव, सेक्रेटरी आरटीए हैरत जीत कौर, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया,एसडीएम कालका संयम गर्ग, डीडीपीओ विशाल पराशर, माइनिंग ऑफिसर गुरजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com