*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

अवैध खनन के खिलाफ उपायुक्त श्री महावीर कौशिक स्वयं फील्ड में उतरे

उपायुक्त ने जिला के खनन स्थलों पर की छापेमारी

*मिट्टी से भरा एक ट्रक किया जब्त *

For Detailed

पंचकूला, 11 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अवैध खनन के खिलाफ सख़्त रूख अपना लिया है। उन्होंने केवल जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को फ़ील्ड में उतरने के निर्देश दिये है बल्कि वे स्वयं भी मैदान में उतर गये हैं ।


श्री महावीर कौशिक ने आज सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस व खनन विभाग की टीम के साथ रायपुरानी में पड़ने वाले विभिन्न खनन स्थलों पर छापेमारी की । उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान रायपुररानी स्थित खनन स्थल पर मिट्टी से भरे ट्रक की जाँच की । ट्रक चालक द्वारा आवयश्क कागजात न दिखा पाने पर ट्रैक को जब्त कर मौली स्थित पुलिस चौंकी में खड़ा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की जिला में अवैध खनन नहीं होने दिया जायेगा ।उपयुक्त ने रायपुर रानी में अन्य आबंटित खनन स्थलों का भी दौरा कर निरीक्षण किया सभी स्थलों पर निर्धारित गहराई तक ही माइनिंग की जा रही है या नहीं। उनके साथ एसीपी किशोरी लाल, जिला खनन अधिकारी भी उपस्थित थे।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में अवैध माईनिंग पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि अधिकारी स्वयं फील्ड में जाएं और यदि कोई भी अवैध माईनिंग करता पाया जाए तो उसका चालान करें और वाहन जब्त करके मामला दर्ज करवाएं। उन्होंने हाल ही मंे एसडीएम पंचकूला और एसडीएम कालका की अध्यक्षता में बनी उपमण्डल स्तरीय कमेटियों को सप्ताह में कम से कम एक बार माईनिंग स्थलों का औचक निरीक्षक करने के निर्देश दिये थे। इसके अलावा उन्होनंे अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये दिये थे कि वे सुनिश्चित करें कि केवल आबंटित माईनिंग स्थलों में ही निर्धारित गहराई तक ही माईनिंग की जा रही हो।

ps://propertyliquid.com