अयोध्या राममंदिर में लंगर सेवा चला रहे निहंग बाबा रसूलपुर द्वारा राशन के ट्रक अयोध्या रवाना
-चंडीगढ़ की सेक्टर 26 अनाज मंडी से लाखों रुपये के किराना सामान (राशन) के ट्रक अयोध्या रवाना
-14 जनवरी को शुरू की गई लंगर सेवा अभी भी अयोध्या में चौबीसों घंटे भक्तों की सेवा कर रही है: जोशी
चंडीगढ़, 21 मार्च ( )- दुनिया भर के भक्तों की सेवा के लिए करुणा और समर्पण की भावना से निहंग बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर और वरिष्ठ भाजपा नेता विनीत जोशी ने अयोध्या राममंदिर में बीते दो माह से निरंतर जारी लंगर सेवा के लिए चंडीगढ़ से एक बार फिर लाखों की कीमत से अधिक किराने का सामान (लंगर के लिए भोजन और अन्य सामान) के ट्रक रवाना किए । यह उल्लेखनीय है कि बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर अगुवाई 1885 में बाबरी ढांचे पर कब्जा कर हवन करने वाले निहंग बाबा फ़क़ीर सिंह के आठवें वंशज हैं। निहंग बाबा फकीर सिंह खालसा की भगवान राम के प्रति भक्ति और दुनिया भर से आने वाले भक्तों की सेवा के लिए निहंग बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर ने बीती 14 जनवरी से अयोध्या के प्रमोदवन क्षेत्र में श्री चार धाम मंदिर में दुनिया भर से आने वाले भक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था शुरू की थी।
सेक्टर 26 में चंडीगढ़ के अनाज मंडी से बीती रात किराना ट्रकों को अयोध्या भेजते समय निहंग बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर ने कहा कि देश विदेश से अयोध्या राममंदिर दर्शन हेतु पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे निरंतर लंगर सेवा जारी रखने के लिए ही चंडीगढ़ से एक बार फिर किराने का सामान अयोध्या भेजा गया है। मानवता के सेवक के रूप में, यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है कि कोई भी भूखा न रहे, खासकर भक्ति और उत्सव के समय में। हमारे सिख गुरुओं द्वारा शुरू किया गया लंगर समानता और भाईचारे का प्रतीक है और यह जरूरी है कि हम इसके मूल्यों को कायम रखें।
इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता विनीत जोशी ने कहा कि 14 जनवरी को शुरू की गई लंगर सेवा अभी भी उन भक्तों की सेवा कर रही है जो भगवान राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। रसूलपुर न केवल उनके पूर्वजों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, बल्कि पूरे पंजाब और पंजाबियत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।