अभिभावक बच्चों में करें आत्मनिर्भरता के गुण विकसित : अनिल मलिक
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्यस्तरीय परियोजना बाल सलाह, परामर्श एवं कल्याण केंद्रों के अंतर्गत निरंतर किए जा रहे आयोजित वेबीनार के माध्यम से आज मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी, रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी, अनिल मलिक ने अरनियांवाली गांव स्थित स्वामीविवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से संबंधित विद्यार्थियों, अभिभावकों शिक्षकों व आम जनमानस को स्कूल फेसबुक के माध्यम से संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए युवाओं में आत्मनिर्भरता के गुण विकसित करना जरूरी है और इसके लिए माता-पिता अपनी परवरिश के तौर तरीकों में एक नई सर्जनात्मक सोच के साथ पहल करें। बच्चे अपनी रूचि और योग्यता अनुसार शिक्षा क्षेत्र से होते हुए भविष्य निर्माण की तरफ बढ़े और इसके लिए बहुत ही जरूरी है घर, परिवार, समाज, दोस्तों की बातचीत, व्यवहार, भाव भंगिमा को समझने की माता पिता समय रहते संतान की समझ विकसित करें।
उन्होंने कहा कि नई तकनीकों को जानते हुए कदम आगे बढ़ाने होंगे। परवरिश के लिए बेहतर समझ बूझ की जरूरत के साथ-साथ एक बेहतर कार्य योजना भी हमारे पास होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे वहीं सीखते हैं, जो हम करते हैं। इसलिए व्यवहारिक आचरण का इसमें बहुत बड़ा महत्व है। बच्चों को बाल्यावस्था से ही अनुशासित जिंदगी के मायने समझाएं, स्नेह पूर्ण व्यवहार, गुणवत्ता पूर्वक समय, खुले विचार, मित्रवत व सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाएं। बच्चों की बातों को ध्यान पूर्वक सुनें और उन्हें जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कभी भी बच्चों में ऐसा मनोभाव ना पनपने पाएं कि वह खुद को अकेला असुरक्षित और डरा हुआ समझे।
अनिल मलिक ने राज्य स्तरीय ऑनलाइन बाल महोत्सव -2020 का लिंक चाइल्डवेलफेयरहरियाणा डॉट कॉम/बालमहोत्सव शेयर करते हुए बताया कि संबंधित जिला बाल कल्याण अधिकारी कार्यालय से विस्तृत प्रतियोगिता की जानकारी हासिल करें और प्रतिभागीता सुनिश्चित कर अपनी वीडियो और फोटो उक्त लिंक पर भेजें। यह प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर से शुरू की जा रही है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल प्रबंधक रामकृष्ण कोथ, प्रवीण व सहायक बाल कल्याण परिषद प्रेम शर्मा की विशेष भूमिका रही।