*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

अब 28 की बजाय 14 दिन का होगा कंटेनमेंट जोन : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 30 जुलाई।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला के किसी भी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद ऐहतियात के तौर पर बनाए जाने वाले कंटेनमेंट व बफर जोन की समयावधि में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि अब कंटेनमेंट व बफर जोन की अवधि को 28 दिनों से कम करके 14 दिन कर दिया गया है लेकिन सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के तहत जारी हिदायतें लागू रहेंगी। इन 14 दिनों की अवधि में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र में अगर कोरोना संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं आता है तो उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया जाएगा।

For Detailed News-


                उन्होंने बताया कि प्रभावित एरिया को भले ही 14 दिनों में कंटेनमेंट जोन मुक्त किया जाएगा, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। यदि क्षेत्र में फिर से कोई कोरोना संक्रमण का केस सामने आता है तो उस क्षेत्र को जिला प्रशासन द्वारा पुन: कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा तथा हिदायतों के अनुसार क्षेत्र में सर्विलांस, कोन्टेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, होम आइसोलेशन आदि कार्य किए जाएंगे। 

https://propertyliquid.com/