राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 905 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

888.1 मीट्रिक टन सरसों का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 9 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में 905 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 888.1 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड  और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को पंचकूला तथा बरवाला अनाज मंडियों से हैफेड द्वारा कुल 69.2 मीट्रिक टन सरसो की खरीद गई जिसमें  27 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 42.2 मिट्रीक टन रायपुररानी अनाज मंडी से खरीदी गई। इसी प्रकार हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी में 44.5 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया।


उन्होंने बताया कि अब तक बरवाला अनाज मंडी से 504.5 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 339.1 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।

https://propertyliquid.com/