46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 841 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

803 मीट्रिक टन सरसों का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 7 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में 841 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 803 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड  और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में सरसों की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को पंचकूला तथा बरवाला अनाज मंडियों से हैफेड द्वारा कुल 58 मीट्रिक टन सरसो की खरीद गई जिसमें  28 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 30 मिट्रीज टन रायपुररानी अनाज मंडी से खरीदी गई। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 140.1 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, जिसमें बरवाला अनाज मंडी में 80.5 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी में 59.6 मीट्रिक टन सरसों का उठान शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक बरवाला अनाज मंडी से 481 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 322 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।

https://propertyliquid.com/