IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 48093 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

38934 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

पंचकूला, 10 अक्टूबर- जिला में खरीफ सीजन 2023-24 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 48093 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 38934 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।

call 9914976044

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2023-24 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 33550 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 14543 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 26700 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 12234 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 210 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और पंचकूला व बरवाला अनाज मंडी से 1513 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार हैफेड द्वारा बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी से 5450 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई तथा पंचकूला, बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी से 2330 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।