Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 25151 मिट्रिक टन गेहूं व 1141 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

9632 मीट्रिक टन गेहूं व 1115  मीट्रिक टन सरसों का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 21 अप्रैल-  जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान गेंहू सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 25151 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है और 9632 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया गया है। इसी प्रकार 1141 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 1115  मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला तथा रायपुररानी अनाज मंडियों  से 20 अप्रैल को 1185 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई, जिसमें से 760 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से, 397 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से तथा 28 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से खरीद की गई है। वहीं हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन तथा हैफेड द्वारा 1194 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया, जिसमें से 613 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से, 553 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से तथा हैफेड द्वारा 28 मीट्रिक टन पंचकूला अनाज मंडी से उठान किया गया है।

https://propertyliquid.com/