MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

अब तक जिला की मंडियों में हुई 7,330 क्विंटल गेहूं की आवक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 06 अप्रैल।

For Detailed News-


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अब तक जिला की अनाज मंडियों, सब यार्ड व खरीद केंद्रों पर 7330 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। सिरसा अनाजमंडी में 1058 क्विंटल, डबवाली मंडी में 412 क्विंटल, ऐलनाबाद मंडी में 554 क्विंटल, रानियां मंडी में 5216 क्विंटल तथा डिंग में 90 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। इसी प्रकार जिला की अनाज मंडियों में गत माह से सरसों की खरीद जारी है, अब तक दो लाख 99 हजार 445 क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी है। सिरसा मंडी में एक लाख 16 हजार 851 क्विंटल, डबवाली मंडी में 55 हजार 979 क्विंटल, कालांवाली मंडी में 65 हजार छह क्विंटल, ऐलनाबाद मंडी में 51 हजार 330 क्विंटल तथा डिंग मंडी में 10 हजार 279 क्विंटल सरसों की आवक हो चुकी है।


            उपायुक्त ने बताया कि इस बार जिला में 6 अनाज मंडी, 7 सब यार्ड तथा 46 खरीद केंद्रों पर गेंहू की खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि मंडियों व खरीद केंद्रों पर खरीद प्रक्रिया संबंधी सभी प्रकार के प्रबंध किए गए हैं और इस बारे अधिकारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि किसानों को गेंहू बेचने में दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि फसल खरीद प्रक्रिया के साथ-साथ उठान कार्य भी साथ-साथ होना चाहिए और किसानों के लिए पीने का पानी, शौचालय आदि सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंडियों में सोशल डिस्टेंस बनाए रखें और अपने हाथों को सैनिटाइज करें व मुंह पर मास्क या गमछे का इस्तेमाल जरूर करें।