अब किसान 25 नवंबर तक करवा सकते हैं कृषि यंत्रों के बिल पोर्टल पर अपलोड
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत व्यक्तिगत कैटेगरी एवं कस्टम हायरिंग सैंटरों के लिए ऑनलाइन बिल अपलोड करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर कर दी गई है।
सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर डीएस यादव ने बताया कि अब ऐसे किसान जिन्होंने पहले ऑनलाइन आवेदन कर रखा है और विभागीय शर्ते पूरी करते है तथा किसी कारणवश आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने से वंचित रह गए थे, वे दिनांक 27 नवंबर 2020 तक अपने कृषि यंत्र से संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। किसान विभागीय पोर्टल डब्ल्यूडब्लयूडब्ल्यूएग्रीहरियाणासीआरएमडॉटकॉम पर अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान पोर्टल पर अपना कृषि यंत्र का खरीद बिल, ई-वे बिल, कृषि यंत्र के साथ रंगीन फोटो व पराली न जलाने बारे घोषणा पत्र अपलोड कर सकते है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने ऑनलाइन आवेदन कर रखा है और विभागीय शर्ते पूरी करते है, परंतु कृषि यंत्र खरीद नहीं पाए, वे किसान निर्धारित तिथि तक अपने दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड कर सकते है।