*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

अपरेंटिस जागरूकता पर 17 मार्च को रेड बिशप में किया जाएगा वर्कशाप का आयोजन

-युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव श्री विजय सिंह दहिया मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत

– वर्कशाॅप में करीब 100 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि करेंगे अपने विचार सांझा

-पंचकूला व अंबाला के युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मिलेगा मौका

For Detailed

पंचकूला, 16 मार्च- कौशल विकास और उद्यमिता निदेशालय हरियाणा और कौशल विकास एवं ओद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में कल 17 मार्च को सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप में दोपहर 2 से सायं 5.30 बजे तक अपरेंटिस जागरूकता पर एक वर्कशाप का आयोजन किया जाएगा। इस वर्कशाॅप में पंचकूला व अंबाला के युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। इस वर्कशाॅप में करीब 100 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि अपने विचार सांझा करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर 14 के प्रधानाचार्य श्री यशपाल ढांडा ने बताया कि इस वर्कशाॅप में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव श्री विजय सिंह दहिया मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे जबकि उपायुक्त श्री महावीर कौशिक विशिष्ट अतिथि होंगे। कौशल विकास एवं ओद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंनंे बताया कि दोनो जिलों की सभी आईटीआई के विद्यार्थी इस वर्कशाॅप में हिस्सा लेंगे। अंबाला व पंचकूला की बड़ी कंपनियां इस वर्कशाॅप में हिस्सा लेंगी। एसडीआईटी के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा ताकि वे यहां से अनुभव प्राप्त करके पंचकूला व अन्य क्षेत्रों से आई कंपनियों के बारे मे जानकारी व उनके प्रतिनिधियों द्वारा दिये गए व्याख्यान से सीख कर अपनी-अपनी योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें।  
उन्होंने बताया कि वर्कशाॅप में आरएसडी की क्षेत्रीय निदेशक स्वाती और सहायक निदेशक यशपाल गर्ग विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करंगे। इसके अलावा इंडिया सर्किट, पंच आॅटो, राजा गियर, पंचकूला स्टील, अमरटैक्स, स्लाईलम, मारूति केयर टेकर  सहित 100 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि विद्यार्थियों से अपने विचार सांझा करेंगे।

https://propertyliquid.com/