राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

अपराध पर शिकंजा कसने व ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में मददगार साबित होंगे सीसीटीवी कैमरे : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

सिरसा, 13 नवंबर।


                    बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे शहर में अपराध व अपराधियों पर पूरी तरह से शिकंजा कसने के लिए कारगर साबित होंगे। इसके साथ-साथ जहां सीसीटीवी कैमरे शहर में अपराध पर अंकुश लगाने में सहायक सिद्ध होंगे वहीं शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में भी मददगार साबित होंगे।

For Detailed News-


                    बिजली मंत्री रणजीत सिंह शुक्रवार को स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शहर में स्थापित किए गए सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रुम का उदï्घाटन करने पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, उप पुलिस अधीक्षक संजय बिश्रोई, आर्यन चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बिजली मंत्री ने प्रदेशवासियों सहित जिलावासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जिलावासी दीपावली के पावन पर्व पर जिला को नशा मुक्त व प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लें और जिला को स्वच्छ व सुंदर बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। उल्लेखनीय है कि शहर में सीसीटीवी कैमरे 49 लाख 75 हजार रुपये की लागत से 96 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

https://propertyliquid.com


                    बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की लगातार हर गतिविधि पर नजर होने से अपराधिक प्रवृति के लोगों में खुद ब खुद मानसिक प्रभाव पड़ेगा और अपराध पर अंकुश लगेगा। देश के महानगरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम काफी पहले पूरा हो चुका है, अब सिरसा भी इस प्रणाली से जुड़ चुका है। विज्ञान व तकनीक ने चुनौतियों से लडऩे की ताकत भी प्रदान की है और सुविधाओं को सरल कर दिया है। उन्होंने कहा कि इन कैमरों को एक कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है और शहर में इनके माध्यम से पुलिस कर्मियों की 24 घंटे नजर रहेगी। कंट्रोल रूम में पुलिस कर्मी को यदि किसी स्थान पर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो वह आसपास तैनात पीसीआर अथवा पुलिस कर्मियों को तुरंत अलर्ट कर देगा और पुलिस मौके पर पहुंचेगी। सीसीटीवी से एक ओर जहां अपराधियों की पहचान हो सकेगी दूसरी ओर वहीं पकड़े जाने के डर से उनके हौसले भी पस्त होंगे और कैमरों की निगरानी से ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार होगा।

                    उन्होंने बताया कि विभिन्न मुख्य चौराहों एवं पुलिस नाकों पर कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की सहायता से रात एवं दिन में स्पष्ट रूप से तेज गति से आने वाले वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा सकेगी। शहर में लगाए गए कैमरों की लाइव रिकार्डिंग पुलिस कंट्रोल रूम में एलईडी पर दिखाई देगी। शहर में क्या गतिविधि चल रही है, इसकी निगरानी के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगाई गई है। कहीं भी किसी भी प्वाइंट पर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देगी तो पुलिस कर्मी तत्काल संबंधित थाना, पीसीआर को सूचित कार्रवाई के लिए कहेंगे।


                    उन्होंने बिजली सप्लाई पर बालते हुए कहा कि सिरसा, भिवानी, रेवाड़ी, दादरी, गुरुग्राम आदि इलाकों में ट्यूबवेल के लिए 10 घंटे बिजली दी जा रही है। प्रदेश के 4700 गांवों में 24 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है तथा शेष गांवों को भी कवर किया जा रहा है। कोरोना के संबंध में पूछे गए सवाल पर बिजली मंत्री ने कहा कि कोरोना अब जीवन का हिस्सा बन गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना केवल विकास में एक स्पीड ब्रेकर है, इससे ज्यादा कुछ नहीं, केवल सावधानी अपना कर ही इससे बचा जा सकता है।


इन स्थानों पर लगाए जा चुके हैं सीसीटीवी कैमरे :


                    अबतक शहर के मुख्य चौक चौराहों एवं बाजारों में 96 कैमरे लगाए जा चुके हैं। शहर में सांगवान चौक, एक्सचेंज चौक, सदर गेट, रानियां गेट, घंटाघर चौक, भगत सिंह चौक, परशुराम चौक, वाल्मीकि चौक, शिव चौक, जगदेव सिंह चौक, पंजाब नेशनल बेंक वाली गली, फैशन कैंप वाली गली, सुभाष चौक, एकता चौक, जगदंबे पेपर मील, शाह सतनाम सिंह चौक, गोल डिग्गी चौक, अंबेडकर चौक, विश्वकर्मा चौक, बाल भवन, बाबा भूमण शाह चौक, कचहेरी चौक, महाराणा प्रताप चौक, बस स्टेंड आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा शहर के बाहरी इलाक में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। शहर के अंदरुनी व बाहरी इलाके में लगभग 218 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं।


बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक, विकास कार्यों की कि समीक्षा


                    बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला अधिकारियों से जिला में च रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। बैठक में बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि जिला में विकास कार्यों को लेकर अधिकारी पूरी गंभीरता से कार्य करें। किसी भी स्तर पर कोई समस्या आती है तो तुरंत उनके संज्ञान में लाए ताकि लोगों को जनसुविधाएं समय पर उपलब्ध हो। बिजली मंत्री ने कहा कि मुख्यालय स्तर पर यदि अप्रूवल में परेशानी आती है तो अधिकारी लगातार तालमेल बना कर बाधाओं को दूर करें। बैठक में बिजली मंत्री सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों से संबंधित विकास कार्यों व सीएम अनाउसमेंट कार्यों की समीक्षा की।

                   बैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह का स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि सिरसा जिला को हर दृष्टिïकोण से अव्वल बनाया जाएगा और क्षेत्र का विकास किया जाएगा। अधिकारी सभी विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के समय पर पूरा होने से उसका न केवल नागरिकों को लाभ मिलता है बल्कि धनराशि की भी बचत होती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं वहां पर पट्टिकाएं लगाएं कि ‘आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी हैÓ, इससे लोग अधिक सचेत हो कर नियमों की पालना करेंगे।


                    पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि शहर में सीसीटीवी कैमरे लगने से जहां शहर में कानून व व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मिलेगा वहीं ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्थ की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने से निसंदेह शहर में 24 घंटे निगरानी होगी व अपराधियों की धरपकड़ के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।