राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

अपराधिक मुकदमों के आरोपियों को दोषमुक्त करने के न्यायालयों के निर्णयों की उपायुक्त की ने की समीक्षा

-बैठक में चार मामलों पर हुई चर्चा

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त- अपराधिक मुकदमों के आरोपियों को दोषमुक्त करने के न्यायालयों के निर्णयों की उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में चार केसो पर चर्चा हुई।
जिला न्यायवादी पंकज कुमार ने चारों केसो के बारे में विस्तार से उपायुक्त को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि दो केसों में दोषमुक्त हुये लोग तकनीकी कारणों से उनको बरी किया गया। एक मर्डर केस पर कमेटी में चर्चा हुई। कमेटी ने अपील करने पर सहमति जताई। इसके उपरांत अपील माननीय उच्च न्यायालय में डाली जायेगी और एक केस में संबंधित अनुसंधानकर्ता से स्पष्टीकरण मांगा गया है।


पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह ने उपायुक्त को अवगत कराया कि एक मामलें में संबंधित अनुसंधानकर्ता से स्पष्टीकरण मांगा गया है और जवाब आने के बाद मामलें में उचित कार्रवाही की जायेगी।
इस अवसर पर एसीपी विजय नेहरा, एसीपी राजकुमार, अतिरिक्त सरकारी वकील सुरेंद्र वैरागी भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/