अपनी संस्कृति, संभ्यता और संस्कारों को याद रखने वाला समाज हमेशा तरक्की करता है-विधानसभा अध्यक्ष
– श्री गुप्ता ने सेक्टर 20 में नवनिर्मित जांगिड़ भवन का किया उदघाटन
– श्री गुप्ता ने भवन में अन्य सुविधाओं के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 22 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा
* – जन सेवा करना ही उनका प्रमुख उद्देश्य – गुप्ता*
– जांगिड़ बृाहम्ण सभा से समाज के वंचित व गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करने का किया आहवान
पंचकूला, 30 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा जो समाज अपनी संस्कृति, संभ्यता और संस्कारों को याद रखता है, वह समाज हमेशा तरक्की करता है।
श्री गुप्ता आज सेक्टर 20 में जांगिड़ सभा पंचकूला, चण्डीगढ व मौहाली द्वारा नवनिर्मित जांगिड़ भवन का उदघाटन करने उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने जांगिड़ भवन में अन्य सुविधाओं के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 22 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। इससे पूर्व भी श्री गुप्ता ने जांगिड़ भवन के निर्माण के लिए 15 लाख रूपए की राशि अपने स्वैच्छिक कोष से दी थी।
इस अवसर पर जांगिड़ समाज के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि जांगिड़ सभा के द्वारा समय-समय पर समाज हित के लिए विभिन्न कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जांगिड़ समाज के लोगों का भवन निर्माण में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा एक कर्मयोगी थे और हजारों वर्ष पूर्व उनके द्वारा मानव जाति को दिया गया संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है।
श्री गुप्ता ने कहा कि ट्राईसिटी में ही नहीं बल्कि प्रदेश व देश में जितने बड़े-बड़े भवन, सरकारी कार्यालय निर्मित हैं वह इसी समाज के कर्मयोगियों की मेहनत और परिश्रम का नतीजा हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला और चण्डीगढ़ जैसे सुंदर शहरों को विकसित करने में जिन मजदूरों, कारीगरों, मिस्त्रियों, बढाईयों का योगदान रहा है वह इसी समाज से संबंध रखते हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे सामाजिक हित के कार्यों में बढ-चढ कर हिस्सा लेते हैं और हमेशा उनका प्रयास रहता है कि समाज हित के कार्यों में धन की कोई कमी न रहे। इसके लिए वे अपने स्वैच्छिक कोष से यथासंभव सहायता करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के आर्शीवाद से ही न केवल वह पंचकूला से विधायक बने बल्कि उन्हें विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली। उन्होंने कहा कि पंचकूला का जन प्रतिनिधि होने के नाते, जन सेवा करना ही उनका प्रमुख उद्देश्य है।
श्री गुप्ता ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने बच्चों को गुणात्मक शिक्षा दें ताकि वे बड़े होकर देश के नव निर्माण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने जांगिड़ बृाहम्ण सभा से आग्रह किया कि वे समाज के वंचित व गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि पंचकूला तेजी से शिक्षा का हब बन रहा है और यहां दूर-दूर से बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने जांगिड़ समाज के ज्युडिशियरी की परीक्षा उत्तीण करने वाली कालका निवासी वनीत कौर तथा रोहतक निवासी हिमांशु जांगड़ा को बधाई दी व उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने सार्थक स्कूल सेक्टर 12ए के फाईन आर्टस के लैक्चरर भीम सिंह द्वारा बनाई गई रंगोली को भी खूब सराहा।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
श्री गुप्ता ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक नन्ही सी बच्ची इक्शिता जांगड़ा के प्रदर्शन से खुश होकर बच्ची को 500 रूपए का ईनाम देकर उसकी हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, पूर्व न्यायाधीश एवं सदस्य हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग श्याम लाल जांगड़ा, पार्षद सुशील गर्ग, जांगिड़ बृाहम्ण सभा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. शेर सिंह, सेवानिवृत उप वन संरक्षक बलबीर सिंह खोखा, अखिल भारतीय जांगिड़ बृाहम्ण महासभा के प्रधान रामफल जांगड़ा, महासचिव संत राज, उप प्रधान शमशेर सिंह व सभा के अन्य पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।