जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब सेक्टर 12ए पंचकूला में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खंगवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत* 


*- शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वाले 16 अध्यापकों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*

For Detailed


पंचकूला, 4 सितंबर- 5 सितंबर को अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब सेक्टर 12ए पंचकूला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खंगवाल (एचसीएस) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने के लिए पंचकूला के राजकीय व निजी विद्यालयों के 16 अध्यापकों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  इसके अलावा उन्होंने रोटरी क्लब पंचकूला के पांच वोकेशनल अध्यापकों  को भी उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।  इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्रीमती खंगवाल ने कहा कि अध्यापन एक नेक प्रोफेशन है और अध्यापकों का बच्चों के सर्वागीण विकास में अहम योगदान होता है। उन्होंने अध्यापकों से आहवान किया कि वे पढाई के साथ-साथ बच्चों में नैतिक मूल्यों का भी विकास करें ताकि वे बड़े होकर देश और प्रदेश के नव निर्माण में अपना अहम योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि अध्यापक बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उनके साथ भावनात्मक संबंध भी कायम करें ताकि बच्चे निसंकोच होकर कक्षा मे अपनी जिज्ञासाओं के बारे में प्रश्न कर सकें।  कार्यक्रम में मोटिवेशनल कोच एवं साईकॉलोजिस्ट गुरलीन खोखर ने शिक्षा के बदलते परिवेष पर अध्यापकों के साथ बातचीत की और उन्हें एकाग्र रहने के गुर सिखाए।  इस अवसर पर रोटरी क्लब पंचकूला के प्रधान मुकेश कुमार अग्रवाल,  पूर्व प्रधान एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल तथा सचिव मनमोहन सेठी भी उपस्थित थे। 

tps://propertyliquid.com/