*Chandigarh MC hosts ‘Swachh Kanjak Pooja’ under Swachhata Hi Seva Pakhwara: Mayor serves parsad to 108 girls at Vikas Nagar, Mauli Jagran*

अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण लघु सचिवालय के सभागार में जिले के प्रगतिशील किसानों के साथ आधुनिक खेती के बारे में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये साथ है उपायुक्त विनय प्रताप सिंह।

For Detailed News-

पंचकूला, 2 जुलाई- आज कृषि मामलों के प्रशासकीय सचिव इंचार्ज श्री आनंद मोहन शरण ने जिला के प्रगतिशील किसानों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्ष्ता की। उन्होंने किसानो ंसे आग्रह किया वे गेंहू और धान की बजाय कम पानी की खपत करने वाली फसलों की पैदावार करें। ऐसा करके वह कम पानी का उपयोग करके ज्यादा पैदावार बढ़ा सकेंगे, जिससे उनकी आमदनी भी बढ़ेगी।
श्री शरण ने कहा कि प्रगतिशील किसान अपने साथ साथ  5-10 किसानों को जोड़े व उन्हें आधुनिक खेती के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की आय दुगुनी करने के लिये प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा कृषि, बागवानी व मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत 40 से 70 प्रतिशत तक सब्सीडी दी जा रही हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला के गांवों में जाकर किसानों को सरकार की इन योजनाओं की जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सके। साथ ही वे किसानों को आधुनिक खेती के फायदों के बारें में जागरूक करें ताकि किसान इसे अपनाकर आमदनी बढा सके और भूमिगत जल को नीचे गिरने से रोक सके।
 इस अवसर पर श्री शरण ने गुलाब व अमरूद की खेती कर रहे दो युवा प्रगतिशील ंकिसानो की तारीफ की और कहा कि आप आस पास के 10-15 किसानों को इस खेती में शामिल होने के लिये प्रोत्साहित करें। यदि 10 किसान मिलकर गुलाब या अमरुद की खेती करें तो उनका खर्चा भी कम होगा और आमदनी भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि आज के समय में सब्जी, अमरुद, गुलाब व अन्य फूलों की खेती से किसान साल में तीन चार बार फसल ले सकता हैं और किसानों की आमदनी में भी दोगुना फायदा होगा। देशी गाय की डेरी चला रहे किसान की श्री शरण ने तारीफ की और कहा कि आजकल देसी गाय का दूध लोग महंगे दामो ंपर भी अनुरोध कर मंगवा रहे है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने सहायक मृदा संरक्षण अधिकारियों को भी किसानों की मिट्टी की जांच करवायें ताकि किसान मिट्टी के अनुसार फसल उगा सके। आजकल के युवा किसान पढ़े लिखे व हाईटैक है। सभी विभाग इन किसानों को सरकार की कृषि, बागवानी और फिशरी से संबंधित सब्सीडी वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दें।
उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने प्रगतिशील किसानों को कहा कि खेती से जुड़ी जिले की कोई भी समस्या बिजली, पानी, बीज, खाद, ट्यूब्वैल के लिये उनसे संपर्क कर सकते है। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का बिना देरी किये समाधान किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि आज की बैठक का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा किसानों को जागरूक कर आधुनिक खेती के लिये प्रोत्साहित करना हैं ताकि उनकी आमदनी बढ़ सके।
इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास एवं प्राधिकरण की संपदा अधिकारी ममता शर्मा, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अनिल भनवाला, जिला फिशरी अधिकारी दिलबाग सिंह और सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी डॉ राहुल भी उपस्थित थे।