अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिले के विभिन्न विभागों और इंसीडेंट कमांडरों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।
पंचकूला, 9 अप्रैल- जिला में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिले के विभिन्न विभागों और सभी इंसीडेंट कमांडरों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना हरियाणा ही नहीं पूरे भारत में तेजी से फैल रहा है परंतु पंचकूला में इसे हम सभी ने मिलकर फैलने से रोकने के लिये ठोस कदम उठाने हैं।
उन्होंने जनता से भी अपील की कि कोरोना के नये स्टे्रन को हल्के में न लें। भारत सरकार व मनिस्ट्री आॅफ होम अफेयर और एमएचए व हरियाणा सरकार की गाईड लाईन की पालना करें। दो गज की दूरी और मास्क जरूरी, सोशल डिस्टेंश रखने में लापरवाही न करें। उन्होंने सभी इंसीडेंट कमांडर व अन्य अधिकारियों को कोविड की रेगुलर मोनिटरिंग करने के भी निर्देश दिये और जो लोग कोरोना की गाईड लाईन का पालन न करें तो उनके विरूद्ध चालानिंग और उचित कार्रवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये किसी भी प्रकार के सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों और अन्य मण्डली सभाओं को आयोजित करने के लिये पूर्व अनुमति आवश्यक है। जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा यह आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 और 34 के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के तौर पर जारी किये गये है। इन आदेशो की उल्लंघना करने पर राष्ट्रीय निर्देश व अपराध के उपायों के लिए आईपीसी की धारा 188, 1860 के तहत कानूनी कार्रवाई के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 और 60 के तहत तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने सभी इंसीडैंट कमांडरों को हेल्थ विभाग से तालमेल कर नानकपुरा मढावाला में लोगों को कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता करने के भी निर्देश दिये ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन करवाकर कोविड-19 से बच सके।
इस अवसर पर एसडीएम कालका राकेश संधु, सीटीएम सिमरनजीत कौर, सीएमओ जसजीत कौर, एसीपी विजय कुमार, एचएसबीपी के कार्यकारी अधिकारी एन के पायल, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी अंकित, सहायक लेबर कमीशनर नवीन शर्मा, पाॅलुशन बोर्ड, डीएसडब्ल्यू और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।