अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि जिला के कार्यालयों में त्वरित गति से ई आफिस कार्य लागू करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

पंचकूला  2 फरवरी- अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि जिला के कार्यालयों में त्वरित गति से ई आफिस कार्य लागू करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि विभागों में जल्द से जल्द पेपर लैस कार्य को पूर्ण अमलीजामा पहनाया जा सके।


अतिरिक्त उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार से प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी राकेश गुप्ता को वीसी के माध्यम से जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिला के सभी कार्यालयों में ई आफिस प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि अंत्योदय सरल केन्द्रों के में सुचारू ढंग से कार्य किया जा रहा है तथा सभी योजनाओं का लाभ आॅनलाईन दिया जा रहा है।


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य भी युद्व स्तर पर किया जा रहा है। इसके लिए काॅमन सर्विस सैंटर के अलावा कई स्थानों पर अतिरिक्त केन्द्र भी खोले गए है। उन्होंने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य किया गया है। इसके माध्यम से कम आय वाले परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने हेतू शीघ्र ही विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र के लिए जो नागरिक अन्य प्रदेशों से हैं एवं हरियाणा में अस्थाई तौर पर रह रहे हैं उनके भी अस्थाई तौर परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहे है।


वीसी में उन्होंने बताया कि सीएम विण्डों पर आने वाली शिकायतों का भी तत्परता से निपटारा किया जा रहा है। जिन विभागों में सीएम विण्डों पर आने वाली शिकायतें लम्बित हैं उनकी समीक्षा करके विभागाघ्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सक्षम योजना के तहत अधिक से अधिक युवाओं को लाभ देने के लिए भी विभागाध्यक्ष आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएं तथा निर्धारित नाॅर्म अनुसार सक्षम युवा लगाएं।


वीसी में पोक्सो एक्ट एवं पीएनडीटी एक्ट की भी समीक्षा की गई। नगराधीश सिमरनजीत कौर के अलावा मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सहित संबधित कई अधिकारी  मौजूद रहे।