उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला सलाहकार समिति की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-बैंक के प्रतिनिधियों को सितंबर माह में क्रेडिट आउटरीच शिविर लगाने के दिये निर्देश

-बैंक आवेदकों के सभी ऋण आवेदन निर्धारित समयावधि में निपटाये-श्रीमती वर्षा खांगवाल

For Detailed

पंचकूला, 3 अगस्त- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) और जिला सलाहकार समिति (डीसीसी) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बैंक के प्रतिनिधियों को सितंबर माह में क्रेडिट आउटरीच शिविर लगाने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर आरबीआई की एलडीओ श्रीमती शालिनी जैन,  डीडीएम  नाबार्ड श्री दीपक जाखड़, पीएनबी के उप मंडल प्रमुख श्री गुरवरिंदर सिंह भी उपस्थित थे।


बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला के सभी बैंक रहित वयस्कों के खाते खोलने के लिए रोडमैप और क्रेडिट आउटरीच शिविर आयोजित करने के रोडमैप को अंतिम रूप देना व सितंबर माह तक जिला में ऋण जमा (सीडी) अनुपात में सुधार है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक के दौरान सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की प्रगति की बैंकवार विस्तृत त्रैमासिक समीक्षा भी की।


श्रीमती खांगवाल ने बैंक को निर्देश दिये कि जिन वयस्कों ने अभी तक अपने खाते नहीं खुलवाये है, उनका विवरण प्राप्त करने के लिये पंचायत प्रमुखों की मदद ली जाए। उन्होंने बैंक अधिकारियों को बैंक शाखाओं में लंबित ऋण आवेदनों का शीघ्र निपटान करने के निर्देश दिये और कहा कि बैंकों को पात्र आवेदकों से नए ऋण आवेदन प्राप्त करने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को क्रेडिट कैंप आयोजित करना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि आवेदकों के सभी ऋण आवेदनों को निर्धारित समयावधि में निपटाया जाए ताकि जिलावासियों को बिना किसी परेशानी के ऋण प्रदान किया जा सके।


इस अवसर पर सरकारी विभागों के प्रतिनिधि और जिले में कार्यरत सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com