IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

अंबाला कैंट के खरगा स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन

27 अक्तूबर से 4 नवंबर तक पुरूषों के लिये और 7 से 10 नवंबर तक अग्निवीर महिला (एमपी) के लिये भर्ती रैली का किया जायेगा आयोजन

पंचकूला, 4 अक्तूबर-

For Detailed

अग्निवीर भर्ती रैली अंबाला कैंट के खरगा स्टेडियम में 27 अक्तूबर से 4 नवंबर तक पुरूषों के लिये और अग्निवीर महिला (एमपी) के लिये 7 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित की जायेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुये भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट के प्रवक्ता ने बताया कि सभी उम्मीदवार प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट 5 अक्तूबर के बाद उनकी ईमेल आईडी के माध्यम से ले सकता है। उन्होंने बताया कि रैली स्थल पर वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। गांधी मैदान अंबाला छावनी में वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से रैली मैदान में मोबाईल फोन ले जाना सख्त मना हैं इसलिये सभी उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे अपने मोबाईल फोन रैली मैदान के बाहर छोडकर आये।

tps://propertyliquid.com/